अयोध्या, मई 18 -- बीकापुर। विश्व रक्तचाप दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में ओपीडी में आने वाले मरीजों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई। इस दौरान 82 मरीजों को ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करने के लिए कहा गया। मरीज को जांच के अलावा मधुमेह से बचाव और ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण के लिए चिकित्सालय सलाह भी दी गई। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ सबीना, चिकित्सक डॉ एसके मौर्य, डॉ धर्मेंद्र रंजन और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर मरीजों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...