बरेली, जून 18 -- जिला अस्पताल में मंगलवार को अचानक मरीजों की भीड़ उमड़ी तो व्यवस्था चरमरा गई। पर्चा काउंटर और ओपीडी में जहां लाइन लगी रही वहीं दवा लेने में मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी लाइन लगी होने के बाद भी चार काउंटर ही खोले गए थे। मरीजों को अपनी बारी के लिए आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक इंतजार करना पड़ा। इस मौसम में बुखार, डायरिया का हमला तेज होता जा रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी बढ़ रही है। बीते दिनों जिलाधिकारी ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया था कि मरीजों की सहूलियत के लिए जहां भीड़ अधिक हो, वहां अतिरिक्त काउंटर खोला जाए। दो-तीन दिन तक व्यवस्था में सुधार दिखा लेकिन फिर हालात जस के तस हो गए। मंगलवार को तो मरीजों को इलाज कराने, दवा लेने में जूझना पड़ा। आमतौर पर सोमवार को मरीजों की भीड़ अधिक हो...