प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में सांस व टीबी विभाग की ओपीडी तक पहुंचने के लिए मरीज रोज जद्दोजहद करते हैं। जिन सीढ़ियों पर गंभीर हांफते हुए डॉक्टर तक पहुंचते हैं उन्हीं रास्तों पर अस्पताल के जिम्मेदार भी आते-जाते हैं लेकिन मरीजों की हालत देखकर भी मौन रहते हैं। सांस व टीबी मरीजों को जितनी मुसीबत एसआरएन अस्पताल में उठानी पड़ रही है उतना किसी सरकारी अस्पताल में नहीं है। कॉल्विन और बेली अस्पताल में सांस व टीबी मरीजों की ओपीडी भूतल पर ही संचालित होती है। यहां तक कि तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल में डॉक्टर भूतल पर ही मरीजों को देखते हैं। साथ ही भूतल पर ही मरीजों को भर्ती किया जाता है। जबकि एसआरएन में न केवल ओपीडी तीसरे मंजिल पर संचालित होती है बल्कि पुरानी बिल्डिंग में तीसरे मंजिल पर ही सबसे कोने में मरीजों...