बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत संचालित होने वाले सिटी स्कैन केन्द्र व बाहरी श्रोत से संचालित होने वाले एक्सरे केन्द्र में मरीजों की हो रही परेशानी को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती के आदेश पर शुक्रवार को इन दोनों केन्द्रों का निरीक्षण अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने किया। उन्होंने केन्द्र के संचालकों को चेताया कि बार-बार यह मामला सामने आ रहा है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सिटी स्कैन व एक्सरे केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। अगर विद्युत आपूर्ति बंद होने पर सिटी स्कैन व एक्सरे केन्द्र का संचालन नहीं किया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल अ...