अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा ने मरीजों की ज्यादा से ज्यादा आभा आईडी जेनरेट करने का निर्देश दिया है। जिसमें पर्चा काउंटर पर आने वाले मरीजों आधार कार्ड व उससे जुड़े मोबाइल से ओटीपी लेकर आभा आईडी जेनरेट की जा रही है। आभा आईडी जेनरेट होने से मरीजों की सम्पूर्ण जानकारी व इलाज का इतिहास डिजिटल फार्मेट में मौजूद रहेगा। जिला अस्पताल के प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि पर्चा काउंटर पर काम करने वालों को आभा आईडी से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया है। इससे मरीजों का पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण करने के लिए उन्हें बार-बार अपने बारें में जानकारी नहीं देनी पड़ेगी। आभा आईडी की जानकारी पर्चा काउंटर पर देने के बाद उनका पर्चा निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि आभा आईडी मेडिकल इतिहास व परीक्षण रिपोर्...