हापुड़, जून 23 -- हापुड़। जनपद में मरीजों की जिंदगी के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर की गलत रिपोर्ट खिलवाड़ कर रही हैं। जिले में समय समय पर अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट चर्चित रही हैं। सीएचसी सिखेड़ा में जन्मे दो नवजात की मौत के मामले में भी दो अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट देने की पुष्टि हुई है। गांव शकरपुर की प्रीति का प्रसव बुधवार दोपहर और कुचेसर चौपला निवासी प्रियंका का प्रसव रात्रि में दस बजे हुआ था। दोनों नवजात बच्चों को अलग अलग समय पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। इस मामले में जांच के बाद सीएमओ ने सिखैड़ा सीएचसी में तैनात स्टॉफ नर्स शालिनी का बहादुरगढ़ स्थानांतरण किया है। गलत रिपोर्ट देने वाले सिंभावली के दोनों निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए नोटिस जारी किए गए ह...