पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता।फर्जी अस्पताल संचालन के मामले में धमदाहा थाना में बेलाल रजा सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के पत्रांक 650 दिनांक 03 दिसंबर 2025 में दिए गए आवेदन की आलोक में धमदाहा थाना में तथाकथित धमदाहा अस्पताल नाम के संस्थान के संचालक बेलाल रजा पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए सीजेरियन प्रसव कराने, धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से खुद को डॉक्टर बताकर गरीब मरीजों को ठगने, बिना प्रशिक्षित कर्मी के नवजात शिशु को बंद कमरे में रखने एवं भारतीय स्वास्थ्य अधिनियम 1956 की धारा 15 (2) में धमदाहा थाना में कांड संख्या 350/25 दर्ज किया गया है। फर्जी अस्पताल संचालन करने, मरीजों की जान को जोखिम में डालकर सीजेरियन प्रसव करने जैसे गैर कानूनी कार्य को करने में शामिल अस्पताल स...