सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- गांव खानपुर गुर्जर में दूषित पेयजल पीने से एक बच्ची की मौत और सैकड़ों बड़े-बच्चों में उलटी-दस्त की समस्या के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीती रात गंगोह सीएचसी की टीम ने देर तक मरीजों की जांच कर उपचार किया। बुधवार की सुबह जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड़ के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और अलग-अलग बस्तियों में मेडिकल कैंप लगाकर जांच की। स्वास्थ्य विभाग की द्वारा कुल 232 मरीजों की जांच में 38 में उलटी-दस्त की पुष्टि हुई। सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित वालिया ने ग्रामीणों को उबला या क्लोरीन डाला पानी पीने की सलाह दी। वहीं, जल निगम की टीम पानी के सैंपल लेकर जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया। ग्रामीणों ने जल निगम टंकी की सफाई न होने और खराब हेंडपंप को समस्या का मुख्य क...