कन्नौज, दिसम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सीएमओ ऑफिस कन्नौज से निरीक्षण करने आए सहायक मलेरिया अधिकारी देवेश दीक्षित ने आशा कार्यकत्री आशा देवी से जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की संख्या कम है, प्रचार प्रसार करिए ताकि मरीजों की संख्या बढ़ सके। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की जांच पड़ताल करने निकले सहायक मलेरिया अधिकारी देवेश दीक्षित सिकंदरपुर अस्पताल पंहुचे। उस समय मौके पर मौजूद आशा कार्यकत्री आशादेवी से उन्होंने अस्पताल में होने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महीने में लगभग 25 जांचें हो जाती है। इस पर मलेरिया अधिकारी ने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने और जांचों का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...