रुडकी, अक्टूबर 6 -- रोटरी क्लब रुड़की एलीट, रोटरी क्लब रुड़की ग्रेटर और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से सोमवार को सिविल अस्पताल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मैक्स अस्पताल वैशाली गाजियाबाद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का जांच कर निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। अमेरिका से आये यूरोलॉजिस्ट डॉ. धरम कौशिक ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए मरीजों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया और रोटरी के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निरंतर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। रोटरी क्लब रुड़की एलीट की वित्तीय सचिव रमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत उनके परि...