नई दिल्ली, जुलाई 31 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी पर प्रबंधन खुद आगे आया है। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट की पहल पर ब्लड बैंक में गुरुवार को शिविर लगाया जा रहा है, जहां डॉक्टर, कर्मचारी एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं रक्तदान करेंगे। एमएस की ओर से इस बाबत अपील की गई है।ब्लडबैंक में रक्त की कमी आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने हाल ही में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को प्रमुखता से उठाया था। दून अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार को महज नौ यूनिट रक्त और 21 यूनिट प्लेटलेट्स बची थी। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट और चीफ वार्डन डॉ. अशोक कुमार ने एचओडी डॉ. शशि उप्रेती और डॉ. नेहा बत्रा से अपडेट लिया। उन्होंने रक्तदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जूस उपलब्ध कराया। उधर, एचओडी डॉ. शशि उप्रेती और काउंसलर अनीता सकलानी ने रक्तदान शिविर के लिए निरंका...