फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 30 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में अब काफी बदलाव नजर आएगा। डॉक्टरो ंकी जो कमीं थी उसको दूर करने का कार्य किया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित 23 डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पात्र पाते ही नवनियुक्त डॉक्टरों के चेहरे खिल गए। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि चिकित्सक को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है इसलिए सेवा को ही अपना उददेश्य बनायें। अच्छे ढंंग से मरीजो की सेवा करें। कहा कि मरीज परेशान स्थिति में डॉक्टर के पास जाता हैतो डॉक्टर का व्यवहार मधुर होना चाहिए। विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि चिकित्सकों की जिम्मेदारी होती है कि वह मरीजों की सही देखभाल व उ...