धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद मेडिकल अस्पताल के मुख्य गेट पर सड़क पर एक बड़ा गड्ढा रातों-रात बना दिया गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह गड्ढा अस्पताल के नए गेट निर्माण के लिए बनाया गया है, जिससे सड़क और संकरी हो गई है। वाहनों का संकरी जगह से निकलना और मुश्किल हो गया है। इस गड्ढे के कारण अस्पताल आने-जाने वाले मरीज और एंबुलेंस चालकों को भारी परेशानी हो रही है। किसी भी समय बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों एंबुलेंस गुजरती हैं, जिनमें गर्भवती महिलाएं और गंभीर मरीज शामिल होते हैं। अस्पताल गेट के समीप एक एंबुलेंस गुरुवार की दोपहर अचानक गहरे गड्ढे में फंस गई, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। वहीं एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने अस्पताल प्रबंधन से इस सड़क को जल...