कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराना और नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने की। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों व उनके परिजनों को मादक पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान की जानकारी दी और उन्हें इनसे दूर रहने की सलाह दी। डॉ. रमण ने सभी उपस्थितों को नशा न करने व दूसरों को भी इसके खिलाफ प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला परामर्शी दीपेश कुमार, सोशल वर्कर हिमांशु कुमार, मनोवैज्ञानिक गणेश कुमार दास, अयाज अहमद व सुमिता कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी ने ...