हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सखी सहेली सांस्कृतिक संगम की ओर से रविवार को कमलुवागांजा स्थित मरियम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एजुकेशन एंड हॉस्पिटल में सखी सहेली बाल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर हुई जलेबी रेस जूनियर में मोहित मिश्रा प्रथम, मोहिनी मिश्रा द्वितीय और एलिजा तृतीय रही। सीनियर में निशिता प्रथम, जीत सिंह रावत द्वितीय और मयाली पांडेय तृतीय रही। लेमन रेस जूनियर में साक्षी गिरी, लोकित और मानिष्का, सीनियर में रोहित परगई, कविता पांडेय और मयाली पांडेय, चेयर रेस जूनियर में साक्षी गिरी, लोकित और मनिष्का, सीनियर में एलिजा सिद्दीकी, रियांशी और मनिष्का भट्ट, म्यूजिकल चेयर में जानवी रावत, शिवम बनकोट और यश कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। नृत्य प...