मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। इंटरनेशनल फिडे मास्टर बनने के बाद चेस खिलाड़ी मरियम फातिमा काफी खुश नजर आईं। तमिलनाडु के मदुरेई से 70 किलोमीटर दूर शिवकाशी शहर में ग्रैंडमास्टर से ट्रेनिंग ले रही मरियम ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि अब उनकी निगाहें ग्रैंडमास्टर नॉर्म पर है। फिडे द्वारा 2100 रैटिंग मिलने के बाद ग्रैंडमास्टर नॉर्म के लिए उन्हें 2400 रेटिंग की जरूरत है। बिहार में एक भी ग्रैंड मास्टर नहीं है। बिहार शतरंज प्रेमियों की इच्छा को मैं पूरी करूंगी। इस उपलब्धि के लिए मरियम ने एमडीसीए और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अधिकारियों की प्रशंसा की। मरियम ने कहा कि दैनिक हिन्दुस्तान नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेरे हर चाल पर पैनी नजर रखे रहा। इस समाचार पत्र का मैं अभारी हूं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन की...