कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। मरियमपुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गुरुवार को पंचाकृति में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी और विशिष्ट अतिथि आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने पाणी तत्व की मीमांसा प्रस्तुत की और पंचभूत काया का निर्माण पांच तत्वों से होने की जानकारी दी। फादर के. के. एंथनी और प्रधानाचार्या सिस्टर. रंजना ने कहा कि शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों को भविष्य बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही गई। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...