गुमला, जुलाई 31 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मरासिली गांव में बुधवार को उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान लगभग 22 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने मरासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव को घेरकर गांव में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।घटना के बाद मुखिया द्वारा गांव के अखड़ा के पास ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि कई परिवार देसी शराब बेचकर अपना गुजर-बसर करते हैं। विभाग की लगातार छापेमारी से उनकी रोजी-रोटी छिन रही है। ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि सिर्फ देसी शराब को ही क्यों निशाना बनाया जाता है,जबकि अंग्रेजी शराब की बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने कहा कि अभी रोपा-डोभा का कार्य चल रहा है और थोड़ा-बहुत ...