रामगढ़, अप्रैल 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मरार में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को कई धार्मिक अनुष्ठान हुआ। इसके तहत यज्ञाचार्य अनिरुद्ध शुक्ला ने मुख्य यजमान योधन प्रसाद, सह यजमान श्रवण प्रसाद, शिवा प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, प्रेम सागर प्रसाद, विनोद प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद सपत्नीक को विधवित पूजा-अर्चना कराया। इस दौरान बुधवार को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, अवाहन अग्निवास, प्रसाद वितरण हुआ। अगले दिन गुरुवार को वेदी पूजन, हवन, महाआरती, पुष्पांजलि के साथ प्रसाद वितरण होगा। महायज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से आसपास के वातावरण भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष अजय साहू, महासचिव बीरबल कुमार, महासचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष लोचन साहू, संरक्षक खोगेंद्र साहू...