रामगढ़, अप्रैल 21 -- रामगढ़। मरार में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के छठे दिन रविवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस क्रम में आयोजित संध्या आरती में बतौर अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो शामिल हुए। उनके आगमन पर आयोजन समिति ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संध्या आरती का अनुष्ठान संपन्न हुआ। मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनो का काफी महत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...