नई दिल्ली, जुलाई 9 -- महाराष्ट्र में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के करीब 6 हजार शिक्षकों ने आजाद मैदान पर धरना दिया है। इस प्रदर्शन में पूरे सूबे से शिक्षक पहुंचे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि स्कूलों को सरकारी सहायता प्रदान की जाए। इसके अलावा उनकी मांग भर्तियों की भी है। इन शिक्षकों का कहना है कि यदि फंड ही नहीं रहेगा तो स्कूलों का संचालन कैसे होगा। इससे शिक्षकों के अलावा बच्चों के हित भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच इन शिक्षकों के धरने का समर्थन करने के लिए वरिष्ठ नेता शरद पवार भी आजाद मैदान पहुंच गए। एनसीपी-एसपी के नेता ने कहा कि मैं स्कूल टीचरों के साथ हूं और उनकी समस्या का समाधान कराके रहूंगा। शरद पवार ने इस दौरान आंदोलित शिक्षकों को संबोधित भी किया और कहा कि मैं 56 सालों से राजनीति में हूं। आप लोगों की समस्या को समझता हूं और आ...