बरेली, अगस्त 27 -- मराठा बुलियन एसोसिएशन की ओर से बाबूराम धर्मशाला के पंडाल में महाराष्ट्र की तर्ज पर श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि 27 अगस्त को श्री गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और झाकियां आदि का आयोजन होगा। शोभा यात्रा में महाराष्ट्र से 100 लोगों का बैंड नासिक ढोल शामिल होगा। 2 सितंबर को हवन पूजन और महा आरती के बाद गणपति बप्पा की भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके मुख्य अतिथि झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार रहेगें। वर्ता में मनोज रस्तोगी, भूपेश सक्सेना, गगन मेहरोत्रा, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...