नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को मराठा आरक्षण पर रोक लगाने की मांग पर जुलाई में सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत बॉम्बे हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार कर रही है, जिसमें मराठाओं को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। जस्टिस के.वी. विश्वनाथन और एन. कोटिस्वर सिंह की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की। जस्टिस विश्वनाथन ने तत्काल सुनवाई की मांग ठुकराते हुए कहा कि इस पर 14 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह में सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में आंशिक कार्य दिवस खत्म होने के बाद 14 जुलाई से नियमित पीठ के समक्ष कामकाज शुरू होगा। याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के 11 जून के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की, ...