नई दिल्ली, मई 16 -- सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को तीन जज की विशेष पीठ का गठन किया। महाराष्ट्र की लगभग एक-तिहाई आबादी वाले मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के प्रावधान वाला यह कानून पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक विमर्श के केंद्र में था। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर न्यायमूर्ति रवींद्र घुगे, न्यायमूर्ति एन. जे. जामदार और न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की पूर्ण पीठ गठित की। हालांकि नोटिस में उस तारीख का उल्लेख नहीं किया गया कि किस दिन पीठ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। पिछले वर्ष हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय की अध्यक्षता वाली एक पूर्ण पीठ ने इस कानून को इस आधार पर चुनौती ...