रांची, अगस्त 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उत्पाद विभाग से एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) द्वारा संचिकाओं की जब्ती को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि यह कदम शराब घोटाले से जुड़े साक्ष्यों को नष्ट करने और चुनिंदा लोगों को बचाने की साजिश का हिस्सा हो सकता है। मरांडी ने अपने पत्र में लिखा है कि मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एसीबी के अधिकारी उत्पाद विभाग के कार्यालय से ट्रक भरकर कागजात ले गए। उनका आरोप है कि यह कार्रवाई किसी सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थी, बल्कि अवैध रूप से पद पर आसीन पुलिस महानिदेशक की देखरेख में हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना से कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं-आधी रात को ही भारी मात्...