रांची, नवम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता संजय पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी अपने केंद्रीय नेतृत्व को अपना दोहरा चेहरा दिखाएं। बाबूलाल मरांडी जब भाजपा में नहीं थे, तब भाजपा की कारगुजारियों को प्रमुखता से उठाया करते थे। रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान डीजीपी डीके पांडेय द्वारा कई फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया गया, इसके विरोध में झारखंड विकास मोर्चा के नेता होने के नेता उन्होंने विपक्ष द्वारा चलाए गए आंदोलन में भी भाग लिया था। खुद को ईमानदार घोषित करने के चक्कर में रघुवर सरकार और भाजपा के पूरे कार्यकाल पर उंगलियां उठायीं। अगर इनमें राजनीतिक ईमानदारी है तो इन्हें भाजपा शासन के दौरान हुए पूरे प्रशासनिक निर्णयों पर जांच की मांग करनी चाहिए। महागठबंधन की सरकार पूरी ईमानदारी से इनकी मांगों को ...