रांची, अक्टूबर 24 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा डीएमएफटी फंड घोटाले को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी ने पलटवार किया है। कहा कि भाजपा नेता झूठ और भ्रम फैलाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। जिस पार्टी के शासनकाल में खनन, पीएम केयर, हाथी उड़ाने, चॉकलेट घोटाला और राफेल जैसे घोटाले हुए, उसे वर्तमान सरकार पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने डीएमएफटी फंड के उपयोग में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग, सामाजिक अंकेक्षण और जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों को अनिवार्य किया है। खनन प्रभावित इलाकों में आज डीएमएफटी का पैसा पहली बार गांव और जनहित के कार्यों में लग रहा है, न कि ठेकेदारों की जेब में जा रहा है। उन्...