रांची, सितम्बर 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का आरोप झूठ, निराधार और विरोधाभास से भरा है। यह बयान उनकी राजनीतिक हताशा और भाजपा के इशारे पर चल रही साजिश का हिस्सा है। झारखंड की जनता ने बार-बार यह देखा है, जब भी विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी राजनीतिक रूप से हाशिए पर जाते हैं तो वे निराधार आरोपों और अफवाहों का सहारा लेकर सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में डाली गई उनकी पोस्ट इसी का हिस्सा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का यह कहना है कि अवैध डीजीपी के संरक्षण में आधी रात को एसीबी ...