गिरडीह, जुलाई 10 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मरांग बुरु पारसनाथ में जैन समुदाय व आदिवासी समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक एवं वैद्यानिक अधिकार की लड़ाई जोर पर है। दोनों समुदाय के बीच अधिकार की लड़ाई द्वंद युद्ध की तरह चल रहा है। पारसनाथ पहाड़ी पर वन्य प्राणी आश्रयणी वन भूमि, गैर वनभूमि पहाड़ी पर अवस्थित संरचनाओं की वैद्यानिकता सर्वेक्षण के बाद स्थानीय आदिवासी समाज गोलबंद हो रहा है। बुधवार को स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक कर कड़ा विरोध जताया है। साथ ही आदिवासी परंपरा व संस्कृति को बचाने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि वन्य प्राणी आश्रयणी पारसनाथ में जैन समुदाय व स्थानीय आदिवासी परंपरा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, पर मामला उच्च न्यायलय में आने के बाद जोर पकड़ लिया है। झारखण्ड उच्च न्यायालय में वाद संख्या 231/2025 ज्योत बनाम राज्य...