गिरडीह, अगस्त 1 -- पीरटांड़। मरांग बुरु बचाओ संघर्ष मोर्चा की मधुबन में आयोजित दो दिवसीय बैठक में गुरुवार को मरांग बुरु की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मोर्चा का गठन कर आगे की रणनीति तैयार की गई। दो दिवसीय बैठक में आदिवासी सभ्यता संस्कृति के अलावा आदिवासियों का आस्था का केंद्र मरांग बुरु की रक्षा की रणनीति बनाई गई। इस दौरान आदिवासियों ने मरांग बुरु स्थित दिशोम मांझी थान में धार्मिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना भी की। मरांग बुरु बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मधुबन में आयोजित दो दिवसीय बैठक में कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये। फागु बेसरा ने कहा कि मरांग बुरु में संकट का बादल मंडरा रहा है। मरांग बुरु की रक्षा व आदिवासी...