अररिया, सितम्बर 19 -- अररिया,निज संवाददाता राजद के संस्थापक सदस्य,पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सीमांचल गांधी कहलाने वाले मरहुम तस्लीमउद्दीन की आठवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर शिवपुरी में राजद नेता व पूर्व लोक अभियोजक केएन विश्वास के आवास पर शोकसभा आयोजित कर उन्हें याद किया गया।केएन विश्वास सहित राजद नेताओं ने तस्लीम बाबू के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।केएन विश्वास ने कहा कि तस्लीम साहेब गरीबों, दलितों,पिछड़ों के रहनुमा थे।वे हमेशा समाज के हर वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे।उन्होंने राजनीति के सबसे निचले पायदान पंचायत से लेकर सर्वोच्च सदन लोकसभा तक का सफर तय कर सीमांचल क्षेत्र में विकास की एक नयी इबारत को लिखा।ऐसा बहुत कम लोगों को ही नसीब हो पाता है।ऐसे महामानव का इस धरती पर जन्म लेना सौभाग्य की बात है।उनकी...