कटिहार, जून 11 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौलहर पंचायत के मरही गांव में मुख्य सड़क से राजकुमार मंडल के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशा सिंह ने भूमि पूजन कर किया। 4 लाख 51 हजार Rs.500 से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद उक्त मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आवागमन का लाभ मिलेगा। मौके पर विधायक निशा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आवागमन हेतु सड़क निर्माण कार्य लोगों की मांग के अनुरूप किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार प्राक्कलन तैयार कर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाल महावीर सिंह मनोज भगत आदि सहित दर्जनों की तादाद में भाजपाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...