सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- परिहार। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने परिहार विधानसभा के पश्चिमी मंडल अंतर्गत भेड़रहिया पंचायत में मरहा नदी पर 7 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिहार की वर्तमान विधायक गायत्री देवी और पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने इस पुल को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुल क्षेत्र वासियों के न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि गांवों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण बुनियादी...