सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- परिहार। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण प्रखंड से गुजरनेवाली मरहा-हरदी नदी रविवार की शाम उफना गई। इससे प्रखंड के लहुरिया, बसबरिया, बारा, चैनपुरा, खुरसाहा, खुद्दी बखाड़ी आदी गांवों के सरेह में पानी फैल गया। वहीं, परवाहा-लालाबंदी पथ में लहुरिया बजारा के समीप पानी का तेज बहाव होने लगा। हालांकि, रात को ही बाढ़ के पानी में कमी आ गई। नदी धार पकड़ चुका है। लहुरिया बाजार के समीप करीब आधा फीट पानी का बहाव हो रहा है। लोगों का आवागमन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...