अलीगढ़, जुलाई 9 -- गभाना, संवाददाता। कस्बा में काफ़ी वर्षों पुराना बस स्टैंड नेशनल हाईवे बनने के बाद से खंडर बन गया है। जिसके चलते लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बस स्टैंड पर बहुत समय तक तो रोडवेज बसों के आने का इंतजार करते है। इंतजार करने के बाद भी जब बस नहीं आती तो वह मजबूर होकर अन्य वाहनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य के लिए चले जाते है। इसके चलते लोगों की जेब पर भी अतिरिक्त भार देना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास से बसें निकलने से लोग परेशान है। इस संबंध मे कई बार शिकायत भी का जा चुकी है, लेकिन समस्या को कोई समाधान नहीं निकला है। बस स्टैंड पर रोडवेज बस न आने से काफ़ी समस्याएं है। न तो बसे आती है व किराये में भी काफ़ी इजाफा है। रोडवेज बस में गभाना से बस स्टैंड अलीगढ़ क किराया 32 रुपये है। बस में बैठकर आस...