प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करोड़ों की लागत से हाइवे की तर्ज पर बनी सड़क की मरम्मत में भी जमकर मानक की अनदेखी की गई। जिससे तीन महीने में ही सड़क उखड़ने लगी और कई जगह धंस गई। कुछ जगह आधे में ही काम छोड़ दिया गया। कार्यदायी संस्था की लापरवाही को आने जाने वाले राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। मरम्मत में की गई मानक की अनदेखी पर पीडल्यूडी के अधिकारी भी मौन हैं। लालगंज इलाके में रानीगंज कैथौला से लवाना मार्ग पर तीन महीने पहले मरम्मत कार्य शुरू हुआ। आसपास के लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य में कार्यदायी संस्था ने जगह-जगह मानक की अनदेखी की। जिससे बनने के महीने भर में ही सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी। नारायनपुर व लोहंगपुर के पास कई जगह सड़क धंस भी गई। लोहंगपुर के पास नहर पुलिया पर कार्यदायी संस्था ने काम भी पूरा नहीं किया। दो महीने पहले ...