हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित हजारों शौचालय मरम्मत के अभाव में क्रियाशील नहीं रह गए हैं। शासन की रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत इन शौचालयों की मरम्मत की जानी है, पर लगातार निर्देशों के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव न तो रेट्रोफिटिंग सर्वे कर रहे हैं। न ही मरम्मत के लिए धनराशि जारी कर रहे हैं। शासन स्तर से नाराजगी जताए जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने 12 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत मरम्मत के अभाव में अक्रियाशील हुए शौचालयों की मरम्मत करवा कर उन्हें क्रियाशील किया जाना है। शासन स्तर से इसके लिए सर्वे के निर्देश दिए गए थे। पंचायत सहायकों ने न तो सर्वे किया है और न ही रिपोर्ट दी है। ग्राम पंचायत सचिवों ने भी रेट्रोफ...