बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मधुरापुर बिचला टोला और दक्षिण टोले का कुछ भाग को गंगा नदी में आने वाले बाढ़ से बचाव को लेकर रिंग बांध का निर्माण किया गया था। लेकिन, पिछले करीब तीन साल से अधिक समय से मरम्मत नहीं होने से रिंग बांध ध्वस्त होने के कगार पर है। कहीं-कहीं ईंट गायब होने से बांध कट गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर के बांध की मरम्मत के कार्य को लेकर अब तक न तो बाढ़ आपदा विभाग द्वारा उसकी मरम्मत कार्य किया गया और न किसी अन्य योजना से रिंग बांध बनाने का काम किया जा रहा है। सुनील सिंह, शंकर सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध बनने से लगभग पांच हजार से अधिक आबादी को बाढ़ की चपेट से बचाया गया। लेकिन, समुचित देखरेख नहीं होने से अब रिंग बांध पर ही खतरा उत्पन्न होने की आशंका है। लोगों ने बताया कि रिंग बांध पर ईंट सोलिंग की गई...