बेगुसराय, अगस्त 7 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। सोनमा पंचायत भवन के समीप टूटी हुई सड़क जिसकी मरम्मत 30 जुलाई को करवायी गयी थी, फिर गड्ढे में तब्दील हो गई है। मालूम हो इस सड़क पर मरम्मत कार्य से ठीक एक दिन पहले एक ई-रिक्शा पलट गया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद जब यह खबर अखबार में छपी तो पथ निर्माण विभाग के द्वारा इस सड़क की मरम्मत करवायी गयी थी। लेकिन, मरम्मत के एक सप्ताह बाद ही सड़क की स्थिति पुनः वही हो गई है। ग्रामीण कैलाश सिंह बताते हैं कि सड़क की मरम्मत का कार्य अच्छे ढंग से नहीं किया गया था। इसी कारण सड़क भी टूट गई है। सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे आवागमन के दौरान हादसे का खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...