अंबेडकर नगर, जुलाई 7 -- खुलासा दिवंगत डॉ बीएन तिवारी का था सरकारी आवास प्रभारी सीएमओ रहते हुए थी रहस्यमय मौत 11 साल पहले मौत होने से बंद था कमरा 500 और 1000 रुपए के है कमरे में मिले नोट 776 है चलन से बंद हो चुके 1000 के नोटों की संख्या अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे डॉ बीएन तिवारी की करीब साढ़े 11 साल पहले बंद कमरे में लाश मिली थी। एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनकी मौत से रहस्य बरकरार है। वहीं वे भ्रष्टाचारी थे इसका अब खुलासा हुआ है। यह भी पता चला है कि वे काली कमाई घर में छुपाकर रखते थे। खुलासा उनकी मौत के बाद सील बंद कमरे की मरम्मत के लिए खुलवाए जाने पर हुआ। मौजूदा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल ने स्टॉफ के आवासीय दिक्कत को दूर करने के लिए क्षतिग्रस्त आवासों की मरम्मत करा रहे हैं। इसी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.