पटना, जनवरी 4 -- शीतकाल में मरम्मत के लिए खगौल ग्रिड सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। इसके कारण कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। पटना बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठान से मिली जानकारी के अनुसार खगौल ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी लाइन मरम्मत का कार्य होगा। शटडाउन होने से आरपीएस महिला कॉलेज, सचिवालय कॉलोनी, विजय विहार कॉलोनी, कालिकेत नगर, बुद्ध विहार कॉलोनी, सुधा बूथ, मंगलम कॉलोनी, जजेज कॉलोनी, हानेशदत्त कॉलेज, आरपीएस टी प्वाइंट, कश्यप ग्रीन सिटी, कोथवां, अभिमन्यु नगर, नहर रोड, चुल्हाई चक और हरिदासपुर इलाके की बिजली आपूर्ति उक्त अवधि में बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...