मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मिठनपुरा रोड में मरम्मत के बावजूद डिवाइडर की रेलिंग से खतरा बरकरार है। डिवाइडर के ऊपरी हिस्से में लगे लोहे के छोटे-छोटे बेस पर रेलिंग को जोड़कर खड़ा किया गया है। हालत यह है कि हाथ से छूने पर भी रेलिंग हिलने लगती है। बीते 14 जुलाई की आधी रात को तेज हवा और बारिश के बीच सिनेपोलिस के सामने करीब 30 मीटर लोहे की रेलिंग टूटकर सड़क पर गिर गई थी। इसके अगले दिन 15 जुलाई की शाम तक निचली सतह और बीच व ऊपरी भाग को बेल्डिंग कर जैसे-तैसे रेलिंग खड़ी कर दी गई। नतीजतन आंधी-पानी में रेलिंग के गिरने का खतरा बरकरार है। स्थानीय व्यवसायी राजेश गुप्ता के मुताबिक रेलिंग कमजोर बेस पर टिकी है। किनारे के साथ ही बीच-बीच में लोहे के छोटे खंभे के साथ मजबूत बेस बनाया जाना चाहिए था। हालांकि, ऐसा नहीं होने से दिन-रात वाह...