धनबाद, मई 26 -- टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विद्युतापूर्ति सेवा ठप रहने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुई आंधी व बारिश के पूर्व से ही बिजली गुल है जो रविवार देर शाम तक भी बहाल नहीं हो सकी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रविवार दिन में 33 हजार मेन लाइन में मेंटनेंस कार्य किए जाने के कारण बिजली ठप हो गई थी। परंतु क्षेत्र में पिछले दो दिनों से से सेवा ठप है। बिजली गुल होने से लटानी, फतेहपुर, हलकट्टा, शंकरडीह, बलारडीह, पिपराटांड़, टेसराटांड़, केंदुआटांड़, बड़तोल सहित लगभग पचास से भी अधिक गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। लगभग हजारों की जनसंख्या प्रभावित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...