सीतामढ़ी, जून 25 -- पुपरी। बुढनद नदी के बांध पर मिट्टी का ढेर लगाने के बावजूद सैकड़ों गढ्ढों एवं बड़े बड़े रैनकट को भरने का काम पूरा नहीं किया गया है। बांध के दो स्लूइस गेटों पर चार से पांच फिट गहरे गढ्ढे बने हुए हैं। वहीं सैकड़ों रेनकट एवं होल विभाग के लापरवाह रवैए का पोल खोल रहा है। हाल यह है कि गढ्ढों, होल एवं रेनकट के पास मिट्टी का ढेर लगाया जा चुका है परंतु भरने के काम को शुरू नहीं किया गया है। मॉनसून का आगमन हो चुका है और अब भारी बारिश भी होनी तय है। ऐसे में बारिश होते हीं पानी के साथ मिट्टी का ढेर वह जाएगी। इससे जल संसाधन विभाग पर कई शवाल खड़ा होने लगा है। बताते चले कि अनुमंडल मुख्याल से गुजरने वाली अधवारा समूह की सबसे बड़ी बुढनद नदी के दोनों बांधों पर जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे, रेनकट एवं होल बने हुए हैं। हरदिया एवं जाझिहट गांवों के ...