चंदौली, नवम्बर 26 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तियरा गांव में मंगलवार एक बड़ा हादसा टल गया, 33 हजार वोल्ट का एक बिजली पोल अचानक नीचे गिरकर 440 वोल्ट की लाइन पर जाकर टकरा गया। इससे अन्य दो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों घरों की बिजली गुल हो गई, हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीण सशंकित जरूर दिखे। ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की मांग किया है। शहाबगंज उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति पहले चन्दौली में स्थापित 33 केवीए के ट्रांसफार्मर से होता था लेकिन कुछ समय बाद उपकेन्द्र की व्यवस्था चकिया से शुरू हो गई। जिससे शहाबगंज से चन्दौली को जोड़ने के लिए बिछा तार व खम्भा जर्जर हाल में पहुंच गया है। जगह -जगह तार व खम्भा खेतों में गिरे पड़े हुए है। जिससे किसानों को खेती के समय परे...