पीलीभीत, फरवरी 17 -- जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी होने से दो माह में ही सड़क उखड़कर टूट गई। साथ ही पूरी सड़क पर पेंटिंग की बजाय सिर्फ गड्ढों को भरकर काम को पूरा होना दिखाया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश है। सहकारी गन्ना विकास समिति पूरनपुर के अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत सांसद को पत्र देकर शिकायत की है। उन्होंने सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग उठाई है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में लंबे समय से सड़के गड्ढामुक्त होने के इंतजार में हैं। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग भी उठाई जाती है। गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष ने केंद्रीय राज्यमंत्री को दिए पत्र में कहा गया है कि सिंहपुर मोड़ से जहूरगंज तक लोक निर्माण की सड़क पर मरम्मत कार्य ...