सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग से माली मैनहा की ओर जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत करीब दो माह पूर्व हुई थी और अभी से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। इससे सड़क पुन: क्षतिग्रस्त हो गई है। जर्जर सड़क पर आवागमन में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुणवत्ता में कमी की वजह से मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा है। इससे परेशानियां बढ़ने लगी हैं। क्षेत्र के दिनेश प्रसाद पांडेय, प्रमोद पांडेय, विवेक, सुखपाल गौतम, आमिर आदि ने बताया कि डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग से अगया होकर माली मैनहा जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो गया था। क्षतिग्रस्त सड़क की लोक निर्माण विभाग की ओर से मरम्मत कराई गई। बमुश्किल अभी दो माह का समय पूरा हो रहा है लेकिन अभी से ही कई स्थानों पर गिट्टियां उखड़ गई हैं। सड़...