मऊ, जुलाई 23 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच स्थित सरयू नदी पर बने पुराने पुल की 1.60 करोड़ की लागत से हुए मरम्मत के तीन माह बाद ही पिच उखड़ने लगी है। जगह-जगह पिच उखड़ने से पुरानी सतह दिखने लगी है। कुछ स्थानों पर तो छोटे-छोटे गड्ढे भी बन गए है। ऐसे में लोग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहें है। लोगों ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने पुराने पुल की जांच लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के प्रस्ताव पर आईआईटी बीएचयू की टीम ने जांच किया था। बीएचयू की तकनीकी टीम ने जांच के बाद पुल को कमजोर होने की रिपोर्ट दी थी। उसके बाद बैरिकेडिंग करके पुल का कार्य कराया गया। इसमें पुल की सतह, एप्रोच, फुटपाथ सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराए गए, जबकि कंक्रीट की रेलिंग को हटाकर उसके स्थान पर स्टील की...