बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल की ओपीडी मरम्मत के चलते शिफ्ट कर दिया गया है। ओपेक अस्पातल में अभी तक ग्राउंडफ्लोर पर विभागवार प्रमुख ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। अस्पताल में मरम्मत के चलते मेडिसिन, सर्जरी, आई, चेस्ट और आर्थो विभाग की ओपीडी को शिफ्ट कर दिया है। प्राचार्य मनोज कुमार ने मरम्मत के चलते विभागवार आस्थायी ओपीडी के संचालन के लिए जगह निर्धारित कर दिया है। प्राचार्य की ओर से जारी आदेश में बताया विभाग में आस्थायी ओपीडी के संचालन के एमआरआई भवन में मेडिसिन, नेत्र और चेस्ट और पुरानी इंमरजेसी में आर्थो और सर्जरी की आस्थयी ओपीडी का संचालन शुरू हो गया। ओपेक अस्तपाल में सोमवार को अलग नजारा दिखा। सोमवार को विभागवार ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीज ओपीडी रूम में ताला देखकर...