रामपुर, मई 4 -- मरम्मत कार्य के चलते नगर में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से नगरवासियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ा। नगर के मुख्य चौराहे पर लगे दो बड़े ट्रांसफार्मरों की अधिकतर तारें जर्जर अवस्था में थीं। जिसकी वजह इन ट्रांसफार्मरों में आए दिन फाल्ट होता रहता था और आपूर्ति बाधित हो जाती थी। इस प्रमुख समस्या को देखते हुए शनिवार की दोपहर विभागीय कर्मियों ने यहां मरम्मत कार्य किया। मरम्मत कार्य दोपहर से शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहा। उधर, मरम्मत कार्य के चलते नगर की आपूर्ति भी बाधित रही। जिसकी वजह से लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ा। इस दौरान अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्य चौराहे पर मौजूद ट्रांसफार्मरों का मरम्मत कार्य किया जाना तय था। दोपहर कर्मियों द्वारा कार्य सुचारू कर दिया गया, जोकि शाम तक जारी ...